बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो प्रतिनिधि । अपराध नियंत्रण में मोहल्ला कमेटी व मधुर नागरिक संबंध की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन्हें क्रियाशील व जीवंत स्वरूप देकर अपराध को जीरो टॉलरेंस तक ले जाया जा सकता है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने शनिवार को हरला थाना में इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम के अगुवाई में आयोजित मोहल्ला कमेटी व नागरिक अभिनंदन के मौके पर ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि हरला घनी आबादी वाला थाना है, जहां ग्रामीण व शहरी आबादी एक साथ निवास करती है। इसकी भौगोलिक स्थिति व दायरा भी कठिन है। बावजूद हरला पुलिस सकारात्मक सोच तकनीक का बेहतर इस्तेमाल व आम भागीदारी से अमन चैन की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण पेश करेगी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने पदभार संभालते ही अपराध नियंत्रण की दिशा में मोहल्ला कमेटी को सक्रिय बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा...