बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- एसपी ने की क्राइम मीटिंग में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गयी। एसपी भारत सोनी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने कहा कि सभी थानों में लंबित मामलों की समीक्षा कर उनका निष्पादन किया जाय और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। गंभीर अपराधों के अनुसंधान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रात्रि गश्ती पर जोर देते हुए संवेदनशील व ऐसे स्थान, जहां अपराध होने की आशंका है, वहां नियमित पेट्रोलिंग का निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई म...