हाजीपुर, मई 30 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। वैशाली जिले के विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियमों के अनुपालन के दृष्टिकोण से जिले में गुरुवार की दोपहर बाद सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर हाजीपुर से पटना जाने वाले मार्गों पर खासकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। गुरुवार को गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने गांधी सेतु से पहले पुराना टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पटना की ओर जाने वाली सभी बाइक, कार, ऑटो एवं अन्य गाड़ियों की जांच करने के बाद ही जाने दिया। इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ह...