मुंगेर, मई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अपराध नियंत्रण और जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर जिला के सभी थानों की पुलिस द्वारा दो दिन तक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थानाध्यक्ष द्वारा गंभीर आपराधिक कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र व शराब के विरूद्ध छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। साथ ही सघन वाहन जांच चलाकर वाहनों के डिक्की की तलाशी ली गई। एसपी सैयद इमरान मसूद खुद शनिवार की रात करीब 10 बजे शहर की सड़कों पर निकले और पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच की। वाहन जांच के दौरान सभी वाहनों के डिक्की की सघन तलाशी ली गई। एसपी ने बताया कि जिला के विभिन्न थानों द्वारा दो दिन तक चलाए गए समकालीन अभियान में 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान ...