मुंगेर, जून 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पुलिस लाइन स्थित सभागार में गुरूवार को मासिक क्राइम मीटिंग एसपी सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में हुई। इस दरम्यान मई माह में विभिन्न थाना में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। तत्पश्चात बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी थाना क्षेत्र में सघन गश्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण को लेकर रोको टोको अभियान चलाकर वाहन चेकिंग करने, बैंक रेलवे स्टेशन सहित भीड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्ती करने, आपराधिक मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अवैध आग्नेयास्त्र और शराब कारोबार की सूचना संकलन कर धंधेबाजों के विरूद्ध छापेमारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद ...