अररिया, सितम्बर 14 -- बथनाहा, एक संवाददाता सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बथनाहा पुलिस एवं 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। शनिवार को बथनाहा बाजार सहित आसपास के प्रमुख इलाकों से यह फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल और एसएसबी के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का संदेश जाता है और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...