मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बुधवार को शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने हाल में लगातार हुई घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों को गश्त और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। खासकर एनडीपीएस एक्ट के तहत होनेवाली गिरफ्तारी में पूरी पारदर्शिता रखने की हिदायत दी। बताया कि इसको लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन करें। गिरफ्तारी के समय का वीडियो जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...