पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- केनगर, एक संवाददाता। अपराध नियंत्रण की दिशा में पहल करते हुए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को केनगर थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को थाना बुलाकर परेड कराई गई और भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं रहने की सख्त चेतावनी दी। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि थाना के गुंडा पंजी में दर्ज कुल 51 लोगों में से 33 से अधिक संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्तियों की परेड कराई गई। सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि वे किसी भी अपराध में शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है। ऐ...