बागपत, अप्रैल 26 -- कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम अस्मिता लाल व एसपी सूरज कुमार राय की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभियोजन कार्यों, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व लंबित मामलों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस व प्रभावी रणनीति अपनाई जाए। महिला सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी और अवैध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में लंबित मुकदमों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर गश्त की जाए तथा सूचना तंत्र को सक्रिय किया जाए। उन्होंने जनता से बेहतर संवाद व समन्वय बनाए रखने पर बल दिया। बैठक में विभिन्न थानों की स्थिति, अभियोजन की प्रगत...