लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से विगत रात्रि व्यापक स्तर पर 'रोको-टोको अभियान' चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सड़कों, चौराहों और प्रमुख मार्गों पर वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया, चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजातों की जांच की। वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की गई। बिना कागजात अथवा संदिग्ध स्थिति में पाए गए वाहनों और व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की तथा आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई भी की गई। पुलिस की इस सख्ती से देर रात तक सड़कों पर आने-जाने वालों में हड़क...