सीवान, दिसम्बर 27 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस और आमजन के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को जानना और अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी रणनीति तैयार करना था। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसानों और आम नागरिकों ने खुलकर अपनी बातें रखीं। संवाद के दौरान उपस्थित लोगों ने शराब, स्मैक जैसे नशीले पदार्थों की बढ़ती समस्या, बाजार क्षेत्रों में जाम तथा पुलिस गश्ती की आवश्यकता को लेकर एसपी को अवगत कराया। विशेष रूप से टारी और पतार बाजार में पुलिस चौकी खोलने की मांग प्रमुखता से उठी। इस पर एसपी विक्रम सिहाग ने भरोसा दिलाया कि नए साल में दोनों ही स्थानों पर पुलिस चौकी खोलने क...