लखीसराय, जून 9 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा पंचायत के तरहारी गांव में एनएच 333ए पर 25 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित पुलिस पिकेट का उद्घाटन रविवार को डीजीपी विनय कुमार एवं हाईकोर्ट के जज राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह पुलिस पिकेट तीन जिलों लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के मिलन बिंदु पर स्थित होने के कारण अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के संधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डीजीपी विनय कुमार आगमन पर तरहारी गांव में उत्साह का माहौल था। स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। डीजीपी के पहुंचते ही विद्यालय प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्थानीय निवासी सह पटना उच्च न्यायालय के जज राजीव रंजन प्रसाद, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, मुंगेर डीआईजी राकेश कुमार, लखीसराय एसपी अजय ...