मुंगेर, मई 30 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को संग्रामपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण का निर्देश दिया। थाना के अभिलेखों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान तारापुर डीएसपी सिंधू शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा मौजूद थे। संग्रामपुर थाना पहुंचने पर एसपी को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने जमानतीय, अजमानतीय, वारंट, समन, कुर्की पंजी, स्पष्टीकरण पंजी, लोक शिकायत पंजी, ग्राम अपराध पंजी का अवलोकन किया और लंबित वारंट, इश्तिहार, कुर्की व लोक शिकायत आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। सीसीटीएनएस पर जहां रियल टाइम इंट्री की कार्रवाई का निर्देश दिया...