दरभंगा, नवम्बर 17 -- बेनीपुर बहेड़ा थाना परिसर में रविवार को प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ रही चोरी तथा विभिन्न आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ वासुकीनाथ झा ने की। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज की अपेक्षित सहयोग जरूरी है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि तत्परतापूर्ण सहयोग नहीं करेंगे तब तक अपराध पर पूर्ण नियंत्रण कर पाना मुश्किल है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं और कई गांवों में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री को सबसे बड़ी चुनौती बताया। बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि कई देवालयों के आसपास अवैध रूप से गांजा और शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है। वहीं से कई अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने एक्सा...