सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- सीतामढ़ी,। जिले में कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार की देर रात एसपी ने थानेदारों के साथ आयोजित मासिक बैठक में विशेष रणनीति तैयारी की है। कलेक्ट्रेट के परिचर्चा भवन में आयोजित मासिक गोष्ठी में थानावार समीक्षा के बाद एसपी अमित रंजन ने जिले के सभी थानेदारों को कई टास्क सौंपा। टास्क को पूरा नहीं करने वाले थानेदार व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। इस दौरान एसपी ने जिले के सभी थाना के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर गंभीर, संवेदनशील एवं लंबे समय से लंबित कांडों का सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के निर्देश दिए। एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित मामलों के कारण न्याय प्रक्रिया प्रभावित होती है, इसलिए सभी अनुसंधानकर्ताओं को समय-स...