लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- अपराध पर लगाम कसने और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के उद्देश्य से मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल टीम का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व स्वयं इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय कर रहे हैं, जिन्होंने चार अनुभवी सिपाहियों को टीम में शामिल कर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्राइम कंट्रोल टीम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों, संदिग्ध गतिविधियों और अपराधियों पर पैनी नज़र रखना है। यह टीम पूरे कोतवाली क्षेत्र में गश्त करेगी और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करेगी। इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल अपराध के बाद ही नहीं, बल्कि उससे पहले ही संभावित घटनाओं को रोकने का प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...