गढ़वा, मार्च 6 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस निरीक्षक और सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उस दौरान एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व रमजान, आसन्न होली पर्व, अपराध नियंत्रण को रोकने और पुराने कांड को निष्पादन ससमय पूरा करें। उन्होंने थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि में गस्ती तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने चौक-चौराहों पर विशेष नजर रखने साथ ही आयोजित होने वाले बंशीधर महोत्सव को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया । एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों को कहा कि बढ़ते वाहन दुर्घटना को देखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान लागातार चला...