गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। नववर्ष 2026 में अपराधियों पर शिकंजा कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस आयुक्त ने सोमवार रात ट्रांस हिंडन जोन के अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। उन्होंने जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। सिटी जोन से शुरू हुई समीक्षा बैठकें अब ट्रांस हिंडन जोन तक पहुंच चुकी हैं और जल्द ही ग्रामीण जोन में भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने मीटिंग में बीते तीन वर्षों के अपराध ग्राफ की समीक्षा करते हुए हॉट-स्पॉट और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने पर बल दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि व...