जमशेदपुर, मई 20 -- जमशेदपुर में अपराध पर नियंत्रण रखने और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव बढ़ाने के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने कदमा क्षेत्र में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। यह मार्च डीबीएमएस स्कूल से शुरू होकर उलियान चौक तक पहुँचा। इसमें सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मुख्यालय-2 मनोज ठाकुर, कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस पैदल मार्च का उद्देश्य शहर में पुलिस की सक्रियता दिखाना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना है। उन्होंने बताया कि इससे आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत होगा। एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, स्थानीय लोगों ...