बस्ती, अगस्त 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी ने परिक्षेत्रीय अपराध समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए। डीआईजी संजीव त्यागी ने लंबित अभियोगों के निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने को कहा। गोवध अधिनियम, महिला संबंधी अपराधों, एससी-एसटी एक्ट के अपराधों व शासन की प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगेस्टर अधिनियम के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण कराने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी का निर्देश दिया। पब्लिक ग्रीवांश रिव्यू पोर्टल, रेंज कार्यालय, सीएम जनता दर्शन, मुख्यालय से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करें। डीआईजी ने नाइट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग क...