मऊ, दिसम्बर 4 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली में अपराध नियंत्रण और जनता के शिकायती पत्रों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए घोसी कोतवाली को जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। वहीं अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए थाने की एक महिला व दो पुरुष आरक्षियों को भी सम्मानित किया। जनपद की अपराध समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने घोसी थाने की समीक्षा करते हुए टीम की सक्रियता, समयबद्ध निपटारा, गश्त व्यवस्था और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की सराहना की। विभिन्न मानकों पर हुए मूल्यांकन में घोसी थाना जिला का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया। इस अवसर पर एसप...