बुलंदशहर, जून 21 -- कुंभ ड्यूटी से लौटे पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा ने सिकंदराबाद सर्किल का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद भास्कर मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपराध पर नियंत्रण और जनसुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अवैध पार्किंग, जाम की समस्या और यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन, यातायात पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।उन्होंने आमजन से अपील की कि वे कानून का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी...