गोपालगंज, नवम्बर 18 -- थावे। एक संवाददाता क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोमवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने थावे थाने सहित जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से थाने की व्यवस्थाओं, अभिलेखों और लंबित मामलों की समीक्षा की। निरीक्षण में एसपी ने थावे, मीरगंज और हथुआ थानों का जायजा लेते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण, अनुसंधान में तेजी लाने, शराब से संबंधित गोपनीय सूचना संकलन को मजबूत करने और लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश दिए। एसपी ने थाना परिसर की स्वच्छता, मालखाना, अभिलेखों के रख-रखाव से लेकर गश्ती व्यवस्था की भी जानकारी ली और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सतर्कता बढ़ाने तथा जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता ...