भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अपराध जनित संपत्ति जब्त करने को लेकर थाना स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय को सौंपा जाएगा। गुरुवार को मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदार को इसको लेकर निर्देश दिया। समीक्षा भवन में आयोजित हुई बैठक में आगामी चुनाव को देखते हुए भी कई अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी, सभी एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी ने यह भी बताया कि पिछले तीन महीने में जिले में कुल 2361 कांड दर्ज किए गए जबकि इसी दौरान कुल 4671 कांडों का निष्पादन किया गया। इन बिंदुओं पर भी एसएसपी ने दिया निर्देश - अपराध नियंत्रण के लिए हॉट-स्पॉट चिह्नित कर वहां पुलिस की गश्ती सुनिश्चित होगी - दियारा इलाके में उत्पाद पदाधिकारी के साथ मिलकर पुलिस स...