श्रावस्ती, अगस्त 6 -- श्रावस्ती,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की ओर से पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेहतर काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा विवेचना में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के प्रयोग करने का निर्देश एसपी ने दिया। इसी तरह से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, त्रिनेत्र ऐप पर अपराधियों की फीडिंग, ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही तथा गैंगस्टर एक्ट की प्रगति की समीक्षा की गई। एसपी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें तथा जहां शरणार्थियों को अस्थायी रूप से ठहराया जाएगा,वहां महिला...