साहिबगंज, मई 18 -- साहिबगंज। स्थानीय एसपी कार्यालय में रविवार को एसपी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा करते एसपी ने निर्देश् दिया गया की इसका जल्द निष्पादन करें। एसपी ने उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया की वे अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार गश्त करते अपराध की रोकथाम को अभियान चलावें। चौक चौराहों पर लगने वाले जमावड़ा को रोकने व देर रात बेवजह घूमने वालों की पूछताछ करते जांच करने को कहा। वाहन जांच करने को भी कहा गया। बैठक में डीएसपी,एसडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित कई थाना प्रभारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...