सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के माध्यम से विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में दुर्गापूजा पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में गश्ती में तेजी लाना एवं प्रभावपूर्ण गश्ती करने, आसामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने, जगह-जगह हो रहे अड्डेबाजी पर निगरानी रखने एवं रोक लगाने, मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने, किसी भी प्रकार के जुआ, हब्बा-डब्बा, ताश आदि पर पूरी तरह से रोक लगाने, अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने, ऑपरेशन रेड हंट अभियान मं तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में कार्य करने, मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साईबर अपराध आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। अपराध गोष्ठ...