किशनगंज, दिसम्बर 6 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन एसडीपीओ टू कार्यालय परिसर में किया गया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, अभिषेक कुमार (कुर्लीकोट), राकेश कुमार (गलगलिया), अंकित कुमार (पौआखाली), अंजय कुमार अमन (पोठिया) और सोना कुमार (पाठामारी) सहित अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में एसडीपीओ टू ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि महिला सुरक्षा से जुड़े मुख्यालय के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया ताकि चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन...