पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय के प्रज्ञान भवन में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मासिक अपराध गोष्ठी की। घंटों चले मैराथन बैठक के दौरान जिले के सभी थानों में दर्ज कांडों एवं इसके निष्पादन के लिए पुलिस की ओर जारी प्रक्रिया के डेटा की बारीकी से समीक्षा की गयी। खासकर हाल के दिनों में कांडों के निष्पादन के लिए दिए गए निर्देशों के थानावार अनुपालन की गहन समीक्षा हुयी। समीक्षा के उपरांत पुलिस के कामों पर संतोष जताते हुये उन्होंने और भी बेहतर पुलिसिंग का टिप्स अपने अधीनस्थों को दिया। उन्होंने अपराधियों के बीच पुलिस की हनक तथा आम लोगों में पुलिस की बेहतर तस्वीर पेश करने के लिए भी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। वारंट निष्पादन एवं कुर्की- जब्ती के मामले में पूरी तरह सक्रिय रहने का पुलिस को निर्देश दिया गया। नशा क...