रुद्रपुर, अगस्त 28 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने जन्मभूमि हाईस्कूल में गुरुवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इसमें छात्रों और शिक्षकों को नशा, यातायात जागरूकता, महिला अपराध, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी आदि के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में बताया कि कैसे कुछ साइबर अपराधी खुद को पुलिस या सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी गिरफ्तारी नोटिस या कॉल के जरिए डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं और इस तरह लोगों से पैसे ऐंठते हैं। ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर निजी जानकारी, लोकेशन या बैंकिंग डिटेल किसी से साझा न करने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...