बहराइच, नवम्बर 25 -- फखरपुर, संवाददाता। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एसएचओ संजीव चौहान ने सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। उन्होंने कहा कि महिलाएं बालिकाएं जागरूक और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि अपराध छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि उसका विरोध करना चाहिए। अपराध को छिपाना उसे बढ़ावा देने जैसा है, जबकि उसका विरोध करना समाज में सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओपन यूजिक श्याम सिंह यादव ने बालिकाओं को साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग व हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला संबंधी अपराधों के लिए 1090, 181, 1076, 112, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए 102 व 108, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी गई। कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्ज्वला...