आरा, फरवरी 16 -- -अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव के समीप शनिवार की शाम पकड़े गये दोनों -अपराधियों के पास एक-एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक खोखा और एक बाइक बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार की शाम कटरिया गांव स्थित पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और एक खोखा बरामद किया गया है। एक पल्सर बाइक भी जब्त की गयी है। इनमें अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव निवासी विजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का पुत्र कुंदन सिंह उर्फ गोलू सिंह और गौरीशंकर सिंह का पुत्र अमन सिंह शामिल हैं। इनमें कुंदन उर्फ गोलू सिंह का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ अगिआंव बाजार थाने में पूर...