किशनगंज, सितम्बर 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। रविवार को एसडीपीओ टू कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने की। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। एसडीपीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह अलर्ट मोड में रहकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिसिया कामकाज में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चोरी, छिनतई और अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने को कहा। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि ऐसे अपराधियों की सूची सौंपी जाए, जिन्होंने धनबल के आधार पर संपत्...