सहरसा, अगस्त 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महिषी थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। इनमें से एक अपराधी के खिलाफ कई थानों में आपराधिक कांड दर्ज हैं। सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि रात्री गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि लखनी गांव में बाइक सवार दो युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बाबा स्थान के पास पहुंची, जहां संदिग्ध बाइक खड़ी थी। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में चन्द्रायण वार्ड 12 निवासी रोहित कुमार यादव के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ, जबकि बाइक भी जब्त कर ली गई। उसके साथ चन्द्रायण वार्ड 11 निवासी नीतीश कुमार पासवान को भ...