देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र में अपराध की बड़ी साजिश को विफल करते हुए पुलिस ने बीते शुक्रवार को हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस उस युवक के फरार सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा मोहल्ला निवासी रोशन कुमार झा के रूप में की गई थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी रोशन कुमार झा और उसके साथी एक व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। सभी आरोपी एक स्थान पर एकत्र होकर शराब पी रहे थे और कुछ युवक उस व्यवसायी की रेकी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले कि वे अपनी साजिश को अंजाम दे पाते, रिखिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई। थाना प्रभारी बिरेंद्र उरांव के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने बंधा मोहल्ला में छापेमारी की और र...