मधुबनी, मई 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के एसएच 52 मुख्य सड़क बनकट्टा एवं मकिया के बीच आये दिन लूट की घटनाओं का तांडव मचा रखे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। दो कारतूस, एक लोडेड देसी कट्टा, एवं एक पिस्टल तथा 9 बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। तीनों लुटेरा इसी थाना के सोइली गांव के विजय कुमार उर्फ विजय यादव एवं अवध यादव तथा मो सलमान पाली मझिला टोल का रहने वाला है। डीएसपी निशिकांत भारती ने गुरुवार को बेनीपट्टी थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोइली गांव के विजय यादव के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं जो लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैंं। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचित कर उनके नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआई जूली कुम...