मोतिहारी, नवम्बर 8 -- तुरकौलिया,निसं। शहर से सटे मजुराहा फायरिंग बट के समीप शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना पर रघुनाथपुर पुलिस ने छापेमारी की। जहां से अपराध की साजिश रचते एक युवक को पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ पकड़ा है। जबकि युवक के अन्य साथी पुलिस को देख भागने मे सफल रहे है। पकड़ा गया युवक घोड़ासहन थाना के निमुईया गाँव के संजय कुमार पाण्डेय के पुत्र शिवम कुमार है। बताया जाता है कि शाम मे. पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि मजुराहा फायरिंग बट के समीप कुछ हथियार बंद अपराधी किसी आपराधिक घटना का अंजाम देने के लिए इक्क्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए अपर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार व पुलिस बल के साथ फायरिंग बट पहुंच अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जहां से एक युवक पकड़ा गया। इसके कमर से पुलिस नेे एक...