समस्तीपुर, जुलाई 15 -- चकमेहसी। थाना क्षेत्र के सैदपुर बाजार समिति के निकट रविवार की रात अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार बदमाश हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर गांव निवासी शंभू सहनी का पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व बिना नंबर का बाइक भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सैदपुर बाजार समिति के निकट किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश जुटे थे। शंका होने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचने के साथ पुलिस को सूचना दी। इसी क्रम में रात्रि गस्ती में मौजूद चकमेहसी थाने के एएसआई संजीव कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाश को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर थाने लाने के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्...