मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपराध नियंत्रण, डिटेक्शन और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के बिंदू पर समीक्षा के लिए एडीजीपी सीआईडी पारसनाथ शनिवार को मुजफ्फरपुर आएंगे। पुलिस अधिकारियों ने उनके आगमन को लेकर तैयारी की है। आईपीएस पारसनाथ का शुरू से गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और त्वरित कार्रवाई पर जोर रहा है। वह मुजफ्फरपुर में आईजी भी रह चुके हैं। आईजी रहते हुए उन्होंने पॉकेट डिस्पोजल पर सख्त कार्रवाई की थी। पॉकेट डिस्पोजल के मामले को वह अनुसंधान घोटाला की श्रेणी का मानते हैं। अधूरी जांच व अधूरी कार्रवाई के बाद कुछ आरोपितों पर चार्जशीट कर केस को डेली रिपोर्ट की सूची से हटा दिया जाता है। इसके बाद केस फाइल दब जाती है। इसे ही महकमे में पॉकेट डिस्पोजल कहा जाता है। तत्कालीन आईजी पारसनाथ ने मुजफ्फरपुर में 18 हजार पॉकेट डिस्पोजल केस को सू...