मैनपुरी, अप्रैल 17 -- सीओ अजय कुमार चौहान के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेस-4 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। गुरुवार को महिला पुलिस क्षेत्र ग्राम नवाटेड़ा के राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज पहुंची। इस दौरान सीओ अजय कुमार चौहान ने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने गुड टच, बेड टच व साइबर सुरक्षा के बारे में बताया। वहीं प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि हम सभी को हमेशा अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस मौके पर उपनिरीक्षक विश्वेंद्र, सिंह, चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र गौतम, प्रधानाचार्य गोविंद, शिक्षक रामू गुप्ता, प्रदीप कुमार, हरिभान सिंह, ज्योत्सना वर्मा, देवराज, अनवर सिंह सीलम, सुमन, सोनू, कविता व लंबू चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...