धनबाद, अगस्त 5 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया पुलिस ने शनिवार को देसी कट्टा के साथ तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद एक को पुलिस ने छोड़ दिया। झरिया पुलिस ने सोमवार को दो अपराधी शेखर रवानी एवं ककड़ू उर्फ आलोक रवानी को झरिया थाना कांड संख्या 208/ 2025 मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। दोनों के पास से एक लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी का दो मोबाइल बरामद किया है। बताते हैं कि झरिया पुलिस शातिर बाइक चोर लालकेसिया उर्फ बॉक्सर गिरोह के बालुगद्दा निवासी छोटू रवानी को बाइक चोरी के मामले में तलाश कर रही थी। पुलिस उसके आवास पर छापेमारी की। लेकिन छोटू रवानी नहीं मिला। पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू झरिया बंगाली कोठी में किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। बंगाली कोठी में अपने साथियों के साथ योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस ...