हाजीपुर, अगस्त 17 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के एक आम बगीचा में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौक से अपराधी फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के थाना के मात्र 200 मीटर की दूरी पर शनिवार को अपराध की योजना बना रहे अपराधी ने थानाध्यक्ष पर फायरिंग कर दिया। घटना तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राम बाग में चार पांच की संख्या में अपराधी बड़े घटना की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अपराधी से पूछताछ करना चाहा। तब तक अपराधी पुलिस के भय से फायरिंग करते हुए फरार हो गया। कुछ दूरी होने के कारण थानाध्यक्ष राकेश कुमा...