सीवान, नवम्बर 30 -- चाचोपाली पुल के समीप से साहेब हुसैन व मिथिलेश कुमार गिरफ्तार जांच के दौरान इनके पास से हथियार, गोली व एक बाइक किया है जब्त सीवान, निज प्रतिनिधि। जीबी नगर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सानी बसंतपुर निवासी फुमहम्मद मियां का पुत्र साहेब हुसैन व सिकन्दरपुर निवासी अनील महतो का पुत्र मिथिलेश कुमार चाचोपाली पुल के समीप अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जांच के दौरान इनके पास से हथियार व गोली भी बरामद की है। बताया गया कि जिले में इन दिनों काफी सक्रियता के साथ पुलिसिंग की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को जीबी नगर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चाचोपाली पुल के समीप दो लोग हथियार से लैश होकर किसी बड़े आपराधि...