बेगुसराय, जुलाई 12 -- बीहट, निज संवाददाता। अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को बरौनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नींगा बलुआरा से धर दबोचा। थानाध्यक्ष सह इंसपेक्टर रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक बालकृष्ण अत्रि 11 जुलाई की रात रात्रि गश्ती पर थे। उस दौरान नींगा बलुआरा कब्रिस्तान चौक के निकट पहुंचने पर दो बाइक लगाकर पांच व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये। पुलिस गश्ती गाड़ी को देखते ही वे सभी भागने लगे। यह देख सशस्त्र बल के जवानों के सहयोग से पांचों को धर दबोचा गया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में समस्तीपुर जिला के अतरूआ के मो. मंसूर, मो. इकबाल, मो. साहिल तथा मो. राजू एवं बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना के हरदिया का मो. साजिद शामिल है। मो. मंसूर के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस ने दो बाइक को जब्त करते हुए सभी के विरूद्ध...