मुंगेर, जून 14 -- असरगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज-असरगंज मार्ग में चाफा गांव स्थित बिषहरी स्थान के पास जुटे अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया। एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की। टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार एवं सशस्त्र बल थे। असरगंज थाना में शुक्रवार को डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि चाफा गांव स्थित बिषहरी स्थान के पास पहंुचने पर दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवको...