लखीसराय, नवम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पिपरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वलीपुर में डोमू उर्फ चंदन मुखिया सहित डबल हत्याकांड एवं एक सप्ताह पूर्व वलीपुर गांव में युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित आरोपी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से देशी पिस्टल, कट्टा और कारतूस सहित आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद किए गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे थानाध्यक्ष पिपरिया को सूचना मिली कि ग्राम वलीपुर स्थित पुस्तकालय के पीछे एक अर्द्धनिर्मित घर के सामने बने झोपड़ीनुमा बथान में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। पिपरिया थाना कांड संख्या 60/25 के नामजद अभ...