बांका, अगस्त 21 -- बांका, वरीय संवाददाता। बांका पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं। इसी आधार पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में बांका थाना पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। मंगलवार को टीम ने बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान मुख्य सड़क के घुटिया मोड़ पुल के पास वाहन जांच शुरू की। इस दौरान दो बाइकों पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर तीनों के पास से तीन लोडेड देसी कट्टा और कुल 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही पुलिस ने दोनों बाइक भी जब्त कर ली। ए...