आदित्यपुर, मार्च 12 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी-धीराजगंज में अपराध की योजना बनाते कुख्यात छोटू राम समेत 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से दो लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। मंगलवार को अपने कार्यालय में एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी धीराजगंज में अपने सहयोगियों के साथ अपराध की योजना बना रहे हैं। इसके बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने दबिश दे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तलाशी लेने पर छोटू राम और उसके गुर्गे के पास से तीन हथियार और गोलियां मिले। ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर ब्राह्मण टोला के रहनेवाले रवि राम उर्फ छोटू राम के अलावा आदित्यपुर गुमटी बस्ती निवासी गोलू गुप्ता, आदित्यपुर इमली च...