नई दिल्ली | राजन शर्मा, अक्टूबर 16 -- दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत राजधानी में अपराध पर नकेल कसते हुए आज कुल 500 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, एनडीएस एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज थे। इन अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार,अवैध शराब,नशे से जुड़े और सामान जब्त किए गए हैं। बता दें कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है। अलग-अलग कोनों में जवान तैनात हैं जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।अपराधियों के पास से क्या-क्या मिला? ➤आर्म्स एक्ट के तहत 31 हथियार ➤5,826क्वार्टर अवैध शराब ➤5.527 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ)जुआरियों से जब्त किए गए ➤Rs.1,85,435 जुआरियों से मिले ➤दिल्ली पुलिस अधिनियम (DP Act) के तहत 163 वाहन जब्त ऑपरेशन आघात का उद्देश्य झुग्गी-झोंपड़ी क्लस्टरों में...