धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, वरीय संवाददाता नए कानून के तहत ई-साक्ष्य यानी डिजिटल तरीके से रिकॉर्ड किए गए साक्ष्य। इन साक्ष्यों का इस्तेमाल अपराधों की जांच और मुकदमे चलाने में किया जा रहा है। महानगरों की तर्ज पर अब धनबाद पुलिस भी ई-साक्ष्य एप की मदद से कांडों की जांच करेगी। शुक्रवार को इस संबंध में समाहरणालय भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस पदाधिकारियों को ई-साक्ष्य एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अनुसंधानकर्ताओं को अपराध स्थल पर घटित वारदात की तस्वीरें, वीडियो और गवाहों के बयान दर्ज करने के बारे में बारीकी से समझाया गया। प्रशिक्षण के लिए रांची से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी पहुंची थी, जिन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग देने आए तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि आपराधिक मामलों में 2024 में लागू भारतीय नागरिक सं...